सीएम नीतीश कुमार ने दे दिया है गारंटी, अन्याय नहीं होने देंगे अल्पसंख्यकों के साथ….पढ़िए पूरी खबर..

पटना।प्रदेश में जारी सीएबी तथा एनआरसी को लेकर राज्य स्तरीय बवाल के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए अल्पसंख्यकों का आश्वस्त किया है कि उनके रहते अल्पसंख्यको के साथ अन्याय नहीं होगा। आज सीएम सीबीए तथा एनआरसी के मसले पर वामदलों,जाप लो,राजद-कॉंग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान पूरे प्रदेश में जमकर हंगामा,तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें सामने आईं।आम जनमानस को भयभीत करने वाले इन खबरों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष जाहिर किया।उन्होंने कहा कि ‘कौन किसको भड़काता है, हम ध्यान नहीं देते हैं’।सीएम नीतीश ने आगे कहा कि जिन्हें राजपाठ करने का मौका मिला, उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया, हम गारंटी देते हैं, हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी’।ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जल- जीवन- हरियाली यात्रा पर हैं। इस क्रम में आज मुख्यमंत्री गया जिले में थे।इस मौके पर नीतीश कुमार जन- जन तक जल-जीवन-हरियाली को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि ‘बिहार सरकार हर मामले में बेहतर कार्य कर रही है।अब गंगा का साफ पानी गया तक पहुंचेगा।समाज के हर तबके का विकास हो रहा है। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है। हर घर तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है।
