एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के दो सुरक्षाकर्मी बैंकों के 4.7 करोड रुपए लेकर फरार,मामला दर्ज

रांची। जिसे सिक्योरिटी एजेंसी को बैंक के एटीएम में रकम जमा करने की जिम्मेदारी दी गई उसी एजेंसी के दो गार्डों ने बड़ी रकम की हेराफेरी कर एजेंसी के कार्यालय से लेकर बैंक के मुख्यालय तक सनसनी मचा दी रांची में एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के दो सुरक्षाकर्मियों पर बैंकों के एटीएम में डाले जाने वाले रकम में से लगभग चार करोड़ रुपए की राशि लेकर भागने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से ली गई कुल राशि में से चार करोड़ सात लाख तिरपन हजार रुपए लेकर एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के दो कर्मचारियों के फरार हो जाने की सूचना हैं।इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की जांच में तफ्तीश में जुट गयी है।

उल्लेखनीय है  कि रांची स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक में के एटीएम  में पैसा डालने की जिम्मेवारी एसआईएस एजेंसी को दी गई थी। विगत 5 से 14 दिसंबर के दोनों आरोपियों को यूनियन बैंक के पांच और एसबीआई के 15 एटीएम में पैसा डालने की जिम्मेवारी दी गई थी।पांच दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दोनों आरोपियों ने एटीएम में पैसे डाले।लेकिन  15 दिसंबर को दोनों काम पर नहीं आए। दोनों को एजेंसी की ओर से फोन किया गया, मगर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा।उनके घर पर जाकर खोजा गया लेकिन वो फरार हो चुके थे।जब  दोनो आरोपी नहीं मिले तब एटीएम का आडिट किया गया।इस ऑडिट में खुलासा हुआ कि 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार रुपए एटीएम में डालने की बजाय वो उसे अपने साथ ले जा चुके हैं।

About Post Author

You may have missed