December 8, 2025

बड़ी खबर-सीएम नीतीश कुमार की भतीजी निकली कोरोना पॉजिटिव,सीएम हाउस को किया जा रहा है सैनिटाइज

पटना।कोरोना महाआपदा काल के दौरान पटना से बड़ी खबर आ रही है।कोरोना ने बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक अपनी दस्तक दे डाली है।मुख्यमंत्री समेत उनके आवास के अन्य सदस्यों के तथा कर्मचारियों के जांच रिपोर्ट में अधिकांश के निगेटिव आने के उपरांत मुख्यमंत्री की भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी को पटना एम्स में दाखिल कराया गया है। दरअसल बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट तुरंत आ गई थी।बाद में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की भी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई।मगर प्राप्त सूचना के अनुसार सभी जाछौं के दौरान मुख्यमंत्री आवास में रहने वाली सीएम नीतीश कुमार की भतीजी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।सीएम हाउस में रहने वाली मुख्यमंत्री के भतीजी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम कार्यालय से लेकर निवास तक सनसनी का माहौल पैदा हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम हाउस को सैनिटाईज किया जा रहा है।

You may have missed