November 1, 2025

पटना में सीएम नीतीश ने एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट के हॉस्टल और मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन, 4.99 करोड़ की लागत निर्माण

पटना। शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड डेवलपमेंट (LNMI) में दो बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इनमें 168 छात्राओं की क्षमता वाले दो आधुनिक गर्ल्स हॉस्टल और एक अत्याधुनिक मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (MDC ब्लॉक) शामिल हैं। यह पूरा निर्माण कार्य लगभग 4.99 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो स्वयं इस संस्थान के अध्यक्ष भी हैं, ने इस अवसर पर परिसर का निरीक्षण भी किया। इससे पहले सोमवार को उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन और क्लासरूम्स का जायजा लिया था। संस्थान के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड हैं और छात्राओं को एक सुरक्षित तथा आधुनिक वातावरण उपलब्ध कराएंगे। इससे पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को आवास की समस्या से राहत मिलेगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। दूसरी ओर, मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (MDC) का उद्देश्य नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त कौशल (Extra Skills) उपलब्ध कराना है। आज के समय में तकनीक और रोजगार की बदलती जरूरतों को देखते हुए यह सेंटर बेहद उपयोगी साबित होगा। यहां शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाएंगे, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य सॉफ्टवेयर आधारित ट्रेनिंग शामिल होंगी। इन कोर्सेज को “ऑन डिमांड” रखा जाएगा यानी रोजगार बाजार की जरूरतों के अनुसार नए विषय शामिल किए जाएंगे।एमडीसी का मकसद उन पेशेवरों को मदद देना है जो पहले से किसी नौकरी में कार्यरत हैं लेकिन अपने करियर को आगे बढ़ाने या कौशल को निखारने की जरूरत महसूस करते हैं। कई बार किसी विशेष क्षेत्र में काम करते हुए कर्मचारियों को नए बदलावों और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है। ऐसे में यह सेंटर उन्हें अल्पावधि प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता बढ़ाने में सहयोग करेगा। यहां सरकारी, गैर-सरकारी, कॉरपोरेट और निजी क्षेत्र के कर्मचारी समान रूप से लाभान्वित हो सकेंगे। इस पहल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बिहार के युवाओं और पेशेवरों को राज्य से बाहर गए बिना ही आधुनिक और रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध होगी। गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण से विशेष रूप से छात्राओं को सुविधा मिलेगी, वहीं मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर बिहार में स्किल डेवलपमेंट का एक नया मॉडल बनेगा। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित यह परियोजना शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने वाली है। यह न केवल छात्राओं के लिए सुरक्षित और उन्नत वातावरण तैयार करेगी, बल्कि नौकरीपेशा लोगों को भी अपने करियर में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।

You may have missed