कोरोना पर सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, 18 अप्रैल को लिए जाएंगे कई फैसले, जान लें लॉकडाउन लगेगा या नहीं

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पूर्व हाई लेवल मीटिंग की है। इस बैठक को शनिवार को होनेवाले राज्यपाल के सर्वदलीय मीटिंग की तैयारी भी माना जा रहा है। शनिवार को जो निर्णय लिए जाएंगे, उसे सरकार की ओर से फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें राज्यपाल फागू चौहान ने कोरोना के हालात पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई है। इसमें अब तक की स्थिति के मुताबिक निर्णय लेने पर राय मशविरा किया जाएगा। तय किया गया है कि राज्यपाल के दिशा-निर्देश के मुताबिक ही गाइडलाइन तय किए जाएंगे, जिसमें सभी दलों की सहमति भी होगी।

हाई लेवल मीटिंग के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि कल होनेवाली सर्वदलीय बैठक में जो सुझाव आएंगे, उसे लेकर 18 अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें बड़ा फैसला किया जाएगा। अभी रोज मामले बढ़ रहे हैं, आज भी कल के मुकाबले मामले बढ़े हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि आक्सीजन कमी को लेकर भी बात हुई है। लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू को लेकर भी 18 को ही फैसला होगा। सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी जाएगी। कल 11 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।
आज इस हाई लेवल मीटिंग में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी, उप मुख्यमंत्री व आपदा विभाग की मंत्री रेणु देवी और उनके विभाग के सभी पदाधिकारी भी थे। साथ में मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े तमाम अधिकारी भी इस बैठक में शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार कोरोना गाइडलाइन को और सख्त करने जा रही है। हालांकि अभी लॉकडाउन नहीं किया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की संभावना है। कई सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया जाएगा। स्कूल-कॉलेज को लेकर नए आदेश जारी किए जाएंगे। समारोह आयोजन को लेकर नए निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही बढ़ते संक्रमण को रोकने की व्यवस्था पर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी।