December 11, 2025

विधानसभा में विपक्ष पर भड़के सीएम नीतीश, बोले- सबको भगाओ यहां से, शराबबंदी पर जमकर हुई बहस

पटना। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन बीजेपी के सदस्यों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हंगामा मचाया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया। गुस्से से आग-बबुले होते हुए सीएम नीतीश अपने सीट से उठ गए और कहने लगे कि सबको भगाओं यहां से। जिसके बाद सदन में खुब बवाल होने लगा। सीएम नीतीश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बिहार में शराब बिकवा रहे हैं। बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शराबी हो गया तुम लोग, सब को हटवाइए यहां से। शीतकालीन सत्र में बीजेपी सदस्यों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी की। भगवा रंग में रंगे हुए बीजेपी के विधायक विभिन्न तरह के स्लोगन वाले कार्ड बोर्ड लेकर विधानसभा पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में नौकरी और बहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।
सदन की कार्यवाही शुरू होते हैं भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी, सीएम और नेता प्रतिपक्ष में चला बयानबाजी का दौर
बता दे की शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायक जय श्री राम की नारेबाजी करते रहे। बीजेपी विधायक कुढ़नी तो झांकी है,पूरा बिहार बाकी है। सदन में आज एक बार फिर से सीएम नीतीश और विपक्ष के नेता विजय सिन्हा आपस में भिड़ गये। मुख्यमंत्री ने सदन में भाजपा सदस्यों को तुम-तड़ाक किया था। इससे गुस्साये विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा। माफी मांगने की बात मुख्यमंत्री जैसे ही सुने वे फिर से जोर-जोर से बोलने लगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल को चलने देने की लागातार अपील कर रहें हैं।पर विपक्ष के नेता सुनने लगें हैं। वही सदन के नेता और सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी सदस्यों पर करारा हमला करते हुए कहा कि पहले आप मेरे बारे में क्या बोलते थे और आज क्या बोल रहे हैं।शराबबंदी को पूरे सदन ने समर्थन दिया था और आज आप शराबियों के पक्ष म खड़े हो रहें हैं। सीएम नीतीश कुमार ने गुस्सा जाहिर किया और विधानसभा अध्यक्ष हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल को आदेश देने की बात कही। काफी हंगामा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

You may have missed