November 20, 2025

PATNA : फूलवारी के 4 लाभुकों को CM नीतीश ने प्रदान की पीएम आवास योजना की चाभी, नगर परिषद के 152 लाभुकों को मिली 2-2 लाख की राशि

फूलवारीशरीफ, पटना (अजीत)। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 152 लाभुकों को आवास निर्माण की राशि दी गयी। जिसमे चार लाभुकों को सीएम ने पटना के कार्यक्रम में अपने हाथों प्रदान किया। नगर परिषद में एलसीडी लगाकर सरकारी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। इस कार्यक्रम में अधिकांश महिला लाभुक शामिल रही। चेयरमैन आफताब आलम ने बताया कि नगर परिषद फूलवारी के ही चार लाभुकों को पटना के कार्यक्रम में चाभी सौंपा गया जो फूलवारी शरीफ के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिनमे मंजू देवी,शिला देवी , संजीदा परवीन , शमीमा खातून के नाम शामिल हैं। फूलवारी नगर परिषद के कुल 152 लाभुकों को दो दो लाख की राशि मिली है। प्रत्येक लाभुक को 2-2 लाख के हिसाब से 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। वही इस मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास , नगर कार्यपालक पदाधिकारी समेत तमाम वार्ड पार्षद और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

You may have missed