November 15, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी में निर्माणाधीन गुरु के बाग गुरुद्वारा का किया निरीक्षण, कहीं ये मुख्य बातें

पटना। पटना सिटी में निर्माणाधीन गुरु के बाग गुरुद्वारा का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 में जिस तरह से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वीं जयंती पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था।

उसी समय यह तय हो गया था कि इस जगह पर भवन का निर्माण करेंगे और सब सारा काम करेंगे। भवन तो बन गया लेकिन उसमें जितनी मूर्तियां लगनी है और जिन चीजों को रखवाना हैे अभी तक वह नहीं हुआ और उसमे देर हो रही थी।

तो मैंने कहा कि मैं जाकर देखूंगा कि क्या प्रक्रिया है, हमलोगों ने जो शुरू में तय किया था, उसको लेकर जो भी बताना था। मैंने उसके विषय में अधिकारियों को आज फिर बता दिया है। उसी हिसाब से करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक यह पूरा हो जाए तो बहुत ही सुंदर होगा। इसके चलते हम आज देखने आए हैं।

You may have missed