PATNA : BJP MLA श्रेयसी सिंह को विधानसभाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, दिया आशीर्वाद

पटना। पंजाब के पटियाला में आयोजित 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जमुई विधायक सह अंतरराष्ट्रीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार विधानसभा के सत्रावधि के दौरान शुक्रवार को विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को आमंत्रित किया और उन्हें मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने बिहार की जनता की ओर से विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने बिहार का नाम गौरवान्वित किया है। बिहार के लोगों को आप पर गर्व है। इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई विधायक, विधान पार्षद व मंत्री उपस्थित थे। सभी ने उन्हें बधाई दी।


बता दें कि विधायक श्रेयसी सिंह ने पंजाब के पटियाला में 64वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। यह उपलब्धि उन्होंने महिलाओं के ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है। स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्होंने अपना खिताब बरकरार रखा है। वर्ष 2019 में 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी उन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई थी।

About Post Author

You may have missed