August 30, 2025

फतुहा शिशुपाल को सहायक निदेशक ने दी एक लाख का एफडी पेपर

फतुहा। फतुहा के छोटी लाइन निवासी समाजसेवी शिशुपाल यादव को मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत स्नेहा कुमारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना के द्वारा एक लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट पेपर दिया गया।
सहायक निदेशक स्नेहा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत एक ही जाति के दिव्यांगजन अगर लड़का या लड़की, दोनों में से कोई एक दिव्यांग है तो वैसी स्थिति में शादी करने पर दिव्यांग को एक लाख रुपया अनुदान दिया जाता है। वर्तमान समय में शिशुपाल यादव दिव्यांग हैं और दिव्यांगना जनसमूह के पटना सिटी अनुमंडल के सचिव हैं। मौके पर सुधांशु कुमार, आफताब आलम नाजीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, दनियावां प्रखंड के प्रमुख ब्रजेश किशोर सिंह, समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद, डॉ. राजीव कुमार, कौशलेंद्र यादव, नवनीत कुमार, जगमोहन यादव आदि ने बधाई दी है।

You may have missed