पटना पहुंचे अरविंद केजरीवाल व पंजाब के CM भगवंत मान, कल विपक्षी एकता की बैठक में होंगे शामिल

पटना। पटना में होने वाले महाबैठक को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं का पटना आना शुरू हो गया है। बता दे की 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने है। वही इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। एयरपोर्ट आप कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। वही सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा भी आज शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सभी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि कुछ देर पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदर पटना साहिब जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे। दरअसल, NDA से अलग होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए थे। अपनी इस मुहिम के तहत CM नीतीश विपक्ष के नेताओं से मिल रहे थे। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। वही इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक बुलाने की बात कही थी।

वही CM नीतीश ने इस बैठक को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं से संपर्क साधा और बैठक की तिथि निर्धारित हो गई। अब कल 23 जून को विपक्ष की बैठक होने जा रही है। दावा किया गया है कि इस बैठक में 18 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती के बाद अब पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी भी पटना पहुंच चुकी है। पटना पहुंचने के बाद वे एयरपोर्ट से वे सीधे तेजस्वी के आवास के 5 देशरत्न मार्ग आवास पहुंची हैं, जहां लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई है। वही 5 देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी CM के सरकारी आवास में पहले से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव इंतजार कर रहे थे। कमरे में घुसते ही ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिये। वही लालू प्रसाद यादव को बंगाली सिल्क की चादर भेंट की। फिर राबड़ी देवी के लिए खूबसूरत बंगाली सिल्क की साड़ी। ममता बनर्जी तेजस्वी के लिए भी बंगाली चादर साथ लेकर आयी थीं। हालांकि, ममता बनर्जी और लालू परिवार की मुलाकात में सियासी बातें बेहद कम हुई। ममता बनर्जी लालू प्रसाद की तबीयत का हाल लेती रहीं। कुछ देर की मुलाकात के बाद जब ममता बाहर निकलीं तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे लालू जी की तबीयत जानने आयी थीं। लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है। लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं। 23 जून की बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि कल क्या कुछ होगा आज नहीं कह सकते हैं। बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे।

About Post Author

You may have missed