December 10, 2025

CM नीतीश से मिले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, बोले-धन्यवाद देने आया था

पटना। बीते दिन डीजीपी के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय ने जदयू के साथ अपनी सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिए। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जदयू कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की। गुप्तेश्वर पांडेय दोपहर करीब दस मिनट तक जदयू कार्यालय में रहे। सीएम नीतीश से मुलाकात कर लौटते समय उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह जदयू में शामिल हो रहे हैं। इस सवाल के जवाब में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अभी वह किसी भी दल में शामिल नहीं हो रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने आया था। डीजीपी के पद पर रहते हुए उन्होंने मुझे खुलकर काम करने का मौका दिया, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
बता दें कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने एनडीए में जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होनें सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए ‘नीतीश इज द बेस्ट सीएम’ कहा था। गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर बिजली, सड़क और विकास के तमाम काम की खुलकर प्रशंसा की। गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनके समर्थकों की प्रबल इच्छा है कि वे राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरूआत करें।

You may have missed