September 18, 2025

CM नीतीश के गुस्से पर RJD ने कहा, मुख्यमंत्री ने हाथ उठाकर अपराधियों के सामने किया सरेंडर, HAM उतरा बचाव में

पटना। शुक्रवार को आर ब्लॉक-दीघा सड़क के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल किया तो वे भड़क उठे। नसीहत दी कि पुलिस को हतोत्साहित मत कीजिए, पुलिस अपना काम कर रही है। मुख्यमंत्री के इस गुस्से पर विपक्ष ने चुटकी ली है। साथ ही राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर निशाना भी साधा है।
नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठाकर अपराधियों के सामने किया सरेंडर। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे हैं कि क्या आपको पता है, कौन है अपराधी और वो क्यों करते हैं अपराध।
राजद ने भी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को घेरा है। पार्टी ने कहा है कि पुलिस का तो ध्यान बस शराबबंदी से कमाने पर है और मुख्यमंत्री का सारा ध्यान बस अपनी कुर्सी बचाने पर है। नीतीश कुमार की तस्वीर लगाते हुए लिखा है, अगर जनता, विपक्ष और पत्रकार हमसे वाजिब सवाल करते हैं तो हम भड़क जाते हैं। क्या आप लोग जानते नहीं कि हम थके और हारे हुए कमजोर आदमी हैं इसलिए हमको जल्द गुस्सा आ जाता है।
इसके साथ ही युवा राजद नेता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो? युवा राजद की ओर से लिखा गया,…तो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले सही सवालों की सूची आप ही दे दिया कीजिए ना मुख्यमंत्री जी।
हम ने किया सीएम का बचाव
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘वास्तविक ब्रेकिंग न्यूज- लालू-राबड़ी शासनकाल को न्यायालय ने बताया जंगलराज, बढ़ते जंगलराज, बढ़ते अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर, जनता ने 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार को काम के नाम पर वोट दिया। तेजस्वी यादव बाबू इसको कहते हैं ब्रेकिंग न्यूज।

You may have missed