December 8, 2025

CM केजरीवाल को चुनौती : जरा दिखाइए, कहां आप 4 लाख लोगों को खिला रहे

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने दिल्ली से लगातार पलायन कर रहे मजदूरों की परिस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में जब मानव जाति कोरोना के भयानक प्रकोप से बचाव में लगी है, ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र सामने आया है।
श्री झा ने कहा कि शुरूआत में जहां केजरीवाल लंबे-लंबे वादे करते नजर आ रहे थे, वहीं हाल में शुरू हुए पलायन ने उनकी पोल खोल कर रख दी है। भूख से परेशान दिन रात असमंजस की परिस्थिति झेलते मजदूर एवं उनके परिजन केजरीवाल के दावों की पोल खोलते हैं। श्री झा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम केजरीवाल के लिए उनकी ओछी राजनीति और संकीर्ण मानसिकता ही प्राथमिकता में रही। एक तरफ उनके लोगों ने प्रवासियों के मन में डर बिठाकर उनको दिल्ली से भगाया तो दूसरी तरफ वे लॉकडाउन की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि जरा दिखाइए कि कहां आप 4 लाख लोगों को खिला रहे हैं। श्री झा ने अरविन्द केजरीवाल से आग्रह किया कि वे नीतीश कुमार से प्रेरणा लेकर काम करें। सुव्यवस्था एवं खोखले दावों का अंतर बखूबी समझ पाएंगे।

You may have missed