September 17, 2025

PATNA : संपतचक में प्रेमलोक मिशन स्कूल जरूरतमंदों के बीच बांटे कपड़े

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के संपतचक के प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरु प्रेम ने नयागंज वैशाली में जरूरतमंद गरीब परिवार के दर्जनों बच्चों युवाओं बुजुर्गों के बीच कपड़े वितरण किया। इस दौरान गांव में उन्हें पता चला की विपरीत परिस्थितियों में भी एक ग्रामीण महिला अपने सास-ससुर की सेवा कर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने बुजुर्ग सास ससुर की सेवा करने वाली बहु अनीता देवी की हौसला अफजाई की और सम्मानित भी किया। वही गुरु प्रेम ने बताया की एक ऐसी बहु अनिता जिसने अपने वृद्ध सास ससुर की सेवा कर आज नयागंज गाँव में एक आदर्श बहु का स्थान पाई है। सबके जुबां पर अनिता का बहु के रूप में प्रशंसा है। प्रेमालोक  मिशन स्कूल पटना के द्वारा इस आदर्श बहु को गुरू माता शिवानी सम्मान से साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

You may have missed