October 28, 2025

राजद आज भी “भूरा बाल साफ करो” के एजेडे पर कायम : प्रभाकर मिश्र

  • लालू राज के नरसंहार नहीं भूला है भूमिहार समाज

पटना। बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि जिस लालू प्रसाद ने भूरा बाल साफ करो का नारा देकर भूमिहार समाज को सबसे ज्यादा निशाने पर लिया था, वे वर्षों बाद बाबू की जयंती में शामिल होकर नरसंहारों से रंगे अपने हाथ नहीं छिपा सकते। मिश्र ने आगे कहा कि लालू-राबड़ी राज में जिस तरह से भूमिहारों के खेत लूटे गए, सामूहिक हत्याएँ हुईं और उन्हें हर क्षेत्र में लंछित करने का षड़यंत्र रचा गया, उसे यह समाज भूलने वाला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राजद के 79 विधायकों में भूमिहार जाति से केवल एक क्यों है? पिछले संसदीय चुनाव में राजद ने भूमिहार जाति को एक भी टिकट क्यों नहीं दिया? जाहिर है कि पार्टी आज भी “भूरा बाल साफ करो” के एजेंडे पर कायम है। मिश्र ने आगे कहा कि राजद व कांग्रेस अकेले भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का सामना नहीं कर सकते, इसलिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बचाने के लिए दोनों केवल मजबूरी में साथ हैं।

You may have missed