पटना के स्लम एरिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान, डिटॉल साबुन का किया गया वितरण

  • कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव बोले- सुखी एवं खुशहाल जीवन का रहस्य स्वास्थ के प्रति चेतन रहना है

पटना। सुखी एवं खुशहाल जीवन का रहस्य स्वास्थ के प्रति चेतन रहना है, जो स्वच्छता से ही संभव है। यह बात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने आज शैल प्रदयुम्न सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा डिटॉल इंडिया के सहयोग से चलाया जा रहे बिहार में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा। ग़रीबों एवं ज़रूरतमंदों के बीच डिटॉल साबुन का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को एक स्वच्छ जीवन जीने का अधिकार है, लेकिन परिस्थितियों के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे। झुग्गी झोपड़ी में नाली और सड़क के किनारे एक अभिशप्त जीवन जानें को लोग मजबूर है। किसी और से कहीं अधिक सफ़ाई की इन्हें ज़रूरत है जिससे महामारी एवं अन्य बीमारियों से ये लोग अपना बचाव कर सकें। दूसरी ओर इनमें जागरूकता का भी घोर अभाव है। पटना में गुरुवार को यह अभियान बांकीपुर स्लम, अदालत घाट स्लम, अंटा हाट होते हुए गायत्री मंदिर के आस पास के स्लम एवं मलाई पकड़ी आदि स्लम एरिया में चलाया गया।समाज सेवी सिस्टर डोर्थी ने इस अवसर पर  कहा कि साफ़ सफ़ाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। साफ़ रहना आस पास स्वच्छता बनाये रखना एक आदत होनी चाहिये। यह थोपने से नहीं होगा, लोगों को स्वयं आगे आना होगा। इस अवसर पर सामाज सेवी रामाशीष राय, बबली एवं कमलेश यादव भी उपस्थित रहे।

About Post Author

You may have missed