पंजाब में बिहार के चार लोगों की मौत, अंगीठी की आग से हुआ दर्दनाक हादसा

सुपौल। पंजाब के पटियाला में सुपौल के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सुपौल का एक परिवार पंजाब के पटियाला में रहता था। ठंड अधिक होने के कारण मंगलवार की रात उनके कमरे में अंगीठी जल रही थी। इसके बाद परिवार के लोग कमरा बंद कर के सो गए। ऐसे होए कि फिर जग नहीं सके। दम घुटने से चारों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा एवं बेटी शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह की घटना हुई थी। मुंगेर के रहने वाले परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी और पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं बावजूद लोग इसको लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सेहताज खां पानी बेचने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, मो सेहताज के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी वहीं रहते थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच देर रात खबर आई कि सेहराज और उसके पूरे परिवार की लाशें घर के अंदर मिली हैं, जिसके बाद वहां पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना पटियाला पुलिस को दी गई। बताया गया कि मौके पर पहुंची पटियाला पुलिस ने चारों लाशों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। एक साथ चार लोगों की मौत से गांव और परिजन में कोहराम मच गया है। मो। सेहताज और उसके परिवार वालों की मौत कैसे हुई इसका असल वजह सामने नहीं आई है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं और इस मामले से लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, मौत से जुड़ी कोई वजह अभी सामने नहीं आई है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना होगा  कि पुलिस कितने समय में इस मसले को हल करने में सफलता हासिल करती है। मृतक के बड़े भाई दिलशाद खान ने कहा कि हमलोगों को आंशका है कि किसी तरह का दबाव होगा। जिस कारण ऐसा हुआ है। दरवाजा अंदर से लॉक था, इसलिए यह हत्या या आत्महत्या अभी कुछ बता नहीं सकते। हमलोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं। मृतक अपने परिवार के साथ बीते 10 वर्षों से पटियाला में रहता था। मृतक के बड़े भाई ने कहा कि हमलोगों में आपसी संबंध बहुत अच्छे थे। कभी हमलोगों में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। हमलोगों की सोमवार की दोपहर में अंतिम बार बात हुई थी। लेकिन शाम से फोन नहीं उठा रहे थे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी।

About Post Author

You may have missed