January 26, 2026

PATNA : रेनबो होम में क्रिसमस और तुलसी पूजन पर कार्यक्रम में बच्चो ने की मस्ती

दानापुर(अजीत)। रेनबो होम दानापुर में आज जरूरतमंद बच्चों के साथ मेरी क्रिसमस व तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। बच्चों को तुलसी के पौधा के गुण को बताया गया और अपने जीवन में एक पौधा रोपण जरूर करने का संदेश दिया शिक्षिका नीतू शाही द्वारा। मेरी क्रिसमस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज बनकर प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया और केक काट कर प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया। वही बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य भी किया गया। सभी बच्चों को सांता क्लॉज द्वारा टॉफी देकर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिया गया और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान तथा त्याग, करुणा के बारे में जानकारी दिया गया। क्रिसमस खुशियों का त्योहार है सभी धर्म के लोग मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं। खास करके छोटे बच्चे सांता क्लॉज के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं,आज दिन बच्चों के नाम बच्चो को तरह-तरह के उपहार भी दिया गया। इस अवसर पर मंजू मैम,प्रियंका मैम, बरखा, मिनाक्षी मैम,ममता मैम और रेनबो होम की प्यारी-प्यारी बच्चियां मौजूद थी ,सभी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

You may have missed