November 14, 2025

बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले पर चिराग ने जताई चिंता, डेंगू में लापरवाही बरत रही राज्य सरकार : चिराग पासवान

पटना। बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने चिंता जताई है। वही उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार जी बिहार में एक बार फिर आपके स्वास्थ व्यवस्था की पोल खुल रही है। दिन-प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ रहे है। आपने कोरोना काल में भी बिहार वासियों को मरता छोड़ दिया था और अब डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी में भी आप लापरवाही कर रहे है। वही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी कृपया अपने स्वार्थ के चक्कर में बिहारवासियों की जान से खिलवाड़ तो मत कीजिए। इस संबंध में लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि खैर वैसे तो स्वास्थ व्यवस्था की पोल तभी खुल चुकी थी। जब आप अपनी आंख की ईलाज के लिए दिल्ली गए थे। बहरहाल मुख्यमंत्री जी आपके लिए कुछ सुझाव है जो लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के विजन डॉक्यूमेंट बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट में भी अंकित है की डेंगू से बचाव के लिए समय-समय पर नगर निगम द्वारा बीटीआई का छिड़काव, अस्पतालों में नियमित रूप से डॉक्टर्स की सेवा, अस्पताल में प्लेटलेट और ब्लड की व्यवस्था, नगर निगम ये ध्यान रखें कि जलजमाव न हो।

You may have missed