January 27, 2026

चिराग पासवान का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- PM बनने की चाहत उन्हें चैन से जीने नही दे रही

पटना। जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर बिहार का सियासी माहौल गरमा हुआ है। इसी के बहाने आरजेडी ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है और कहा कि महागठबंधन नीतीश कुमार का समर्थन के लिए तैयार है। इस बीच चिराग पासवान ने जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी और जदयू के एक साथ आने पर चिराग पासवान ने कहा कि केवल स्वर ही मिलेंगे या कुछ करेंगे भी ये लोग। उन्होंने कहा कि जब एक बार तय हो गया कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं करा रही है तो राज्य सरकार अपने तरफ से करवाए। इसमें इतना नाटक करने की क्या जरुरत। चिराग ने कहा कि मै भी चाहता हूं कि जातीय जनगणना हो लेकिन इसमें इतना नाटक करने की क्या जरुरत है।

चिराग पासवान ने एक बार फिर पीएम मैटेरियल को लेकर सीएम नीतीश कुमार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम के मन में पीएम बनने की जो लालसा है। पीएम मैटेरियल ये सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पारित किया जाता है, तो यह हवा हवाई बातें तो हो नहीं सकती। चिराग पासवान ने कहा कि साल 2013 में भी नीतीश कुमार क्यों अलग हुए थे मौजूदा पीएम मोदी के नाम पर ही ना। तब से लेकर अब तक नीतीश के मन में यह मंशा है कि एक गुजरात का मुख्यमंत्री देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। तीन बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद तो मैंने तो पांच-पांच बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तो मैं प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता। पीएम बनने की ख्वाहिशें उन्हें चैन से बैठने नहीं दे रहा।

You may have missed