January 27, 2026

जन्मदिन पर चिराग पासवान ने पटना में कार्यकर्ताओं के साथ काटा केक, रुद्राभिषेक कर लिया आशीर्वाद

पटना। जमुई सांसद सह एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को 41 साल के हो गए हैं। इस मौके पर पटना के खगौल में रुद्राभिषेक कर चिराग ने महादेव का आशीर्वाद लिया। वहीं चिराग को बर्थडे की बधाई देने के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ उनके आवास में देखने को मिली। हालांकि आज अपने जन्मदिन के मौके पर चिराग पासवान अपने पापा रामविलास पासवान को याद कर भावुक नजर आए और तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं इस मौके पर पटना आवास पर बड़ी संख्या में एलजेपीआर के समर्थक जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। चिराग ने केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। चिराग अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर भावुक भी नजर आए। उन्होंने एक्स में पिता के तैलीय चित्र पर नमन करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही चिराग ने लिखा है मिस यू पापा। वहीं इस मौके पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज बर्थडे के मौके पर विधायक मंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। मैंने भी उनको आश्वासन दिया कि आने वाला साल एनडीए के लिए अच्छा होगा। वही चिराग पासवान ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति रामविलास बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हर लोकसभा सीट जहां पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास चुनाव लड़ेगी या जिस सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार उतरेंगे, हमारी पार्टी उनको सपोर्ट करेगी, जिससे एनडीए मजबूत होगी। 2 नवंबर को गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र पुनः एक झुनझुना है। जब-जब चुनाव आता है मुख्यमंत्री इस तरह की योजनाएं इस तरह की घोषणाएं करते हैं। हकीकत यह है कि यह पुनः भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का एक रास्ता है। वहीं चिराग पासवान ने अपने चाचा को लेकर कहा कि चाचा का जो भी विरोध है उचित नहीं है। गठबंधन के अंदर विरोध नही होना चाहिए। बैठकर हर चीज सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाचा भले ही मुझे आशीर्वाद नहीं दिए लेकिन उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है।

You may have missed