चिराग पासवान कोरोना संक्रमित, आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर होम क्‍वारंटीन में चल रहा इलाज

पटना । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाते ही चिराग ने खुद को आइसोलेट कर लिया। इस वक्‍त होम क्‍वारंटीन में उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चिराग के इलाज के लिए डॉक्‍टरों की सलाह पर घर पर ही सारी व्‍यवस्‍था कर दी गई है। लोजपा के जिलाध्‍यक्ष इमाम गजाली ने चिराग को कोरोना होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घर पर उनका बेहतर इलाज चल रहा है। उनकी सेहत पहले से कुछ बिगड़ी हुई है। डॉक्‍टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।

डॉक्‍टरों की सलाह पर चिराग का बेहतर इलाज हो रहा है। इस वक्‍त पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और छोटे-बड़े नेता चिराग की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। लोजपा प्रमुख के कोरोना पॉजिटिव होने से उनका परिवार और पार्टी के लोग काफी दु:खी है। ईश्‍वर से उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed