पटना आते ही चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पिता रामविलास का मरने के बाद भी अपमान कर रहे मुख्यमंत्री

पटना। बिहार में विधानसभा के उपचुनाव में अब चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी कूद चुकी हैं। बता दे कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट से जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। इसी बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना पहुंचे। चिराग ने जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने जीते जी रामविलास पासवान को अपमानित तो किया ही लेकिन अब वह मरणोपरांत भी दिवंगत नेता को अपमानित कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आज पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि “बिहार के मुख्यमंत्री ने हमेशा मेरे पिता रामविलास पासवान का अपमान किया है। उन्होंने ने कहा कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर जदयू कोटे के मंत्री ने बड़े-बड़े दावे किए थे जैसे स्मारक बनाने, प्रतिमा लगाने, रोड का नामकरण और राजकीय अवकाश की घोषणा का वादा किया गया लेकिन इनमें से किसी एक वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया हैं।

About Post Author

You may have missed