चिराग पासवान को बतौर सीएम प्रस्तावित करने पर युवा बिहार सेना ने पप्पू यादव पर साधा निशाना

पटना।जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के द्वारा सांसद चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने वाली सलाह को लेकर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी तथा युवा बिहार सेना के अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान ने पूर्व सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा है।राजकुमार पासवान ने कहा है की पूर्व सांसद पप्पू यादव संघी एजेंडे के तहत चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनानेे की मुहिम चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि न सिर्फ बिहार की जनता बल्कि अन्य राजनीतिक दल भी पूर्व सांसद पप्पू यादव के इस तथाकथित मुहिम को पूरी तरह से नकार देगी।ई.राजकुमार पासवान ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है।उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनने तथा अपने पैरों पर पूरी तरह से खड़ा होने के लिए स्वार्थ युक्त राजनीति से छुटकारा प्राप्त करना होगा।युवा बिहार सेना प्रमुख ई राजकुमार पासवान ने कहा की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संध और भाजपा के इशारे पर चिराग पासवान को बिहार का मुखमंत्री उम्मीदवार घोषित करने में लगे हैं।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव वही राजनीति करने में लगे है जो कई दशक से चली आ रही है।वे निजी स्वार्थवश और संघ तथा भाजपा के इशारे पर चिराग पासवान को बिहार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की बात कर रहे हैं। युवा बिहार सेना के अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि इससे अच्छा तो पूर्व सांसद पप्पू यादव अपनी पार्टी के ही किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित करते।