January 29, 2026

चिराग ने फिर साधा सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जदयू की सभा हो सकती है, तो

पटना। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव आयोग के बहाने एक मर्तबा फिर जदयू पर तंज कसते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जदयू की सभा हो सकती है, तो लोजपा की क्यों नहीं। लोजपा की सभाओं में इतनी भीड़ होती है कि सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं रह जाता। मुख्यमंत्री के पास इतनी व्यवस्था होती है कि वह इसका पालन करा सकते हैं। लिहाजा जदयू के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभा करना कठिन नहीं है। चिराग संवाददाताओं से दिल्ली में बात कर रहे थे।
चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के सुझाव पर गाइडलाइन जारी करने के बारे में पूछने पर चिराग ने कहा कि मेरी पार्टी ने आयोग में अपना पक्ष रख दिया है। वर्तमान परिस्थिति बिहार में चुनाव कराने लायक नहीं है। कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग से सभा करना लोजपा के लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि पटना में इस बार पार्टी नेताओं की बैठक में इसका पालन कराना कठिन हो रहा था। जमुई क्षेत्र में भी सभा में काफी भीड़ जुट गई। लोजपा की जहां भी सभा होती है, काफी लोग जमा होते हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग कठिन है।

You may have missed