September 17, 2025

घर से कोचिंग के लिए निकला बच्चा पहुंचा जमालपुर स्टेशन, पुलिस ने 6 घंटे में किया बरामद

गया/पटना, (अजीत)। गया के डेल्हा का रहने वाला एक बच्चा अमित  कोचिंग के लिए घर से निकाला और ट्रेन पर बैठकर जमालपुर स्टेशन भटकते हुए पहुंच गया। इधर बच्चा को घर वापस नहीं पहुंचा देख उसके पिता ने डेल्हा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। अपहरण का मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता से छानबीन शुरू कर दिया। एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गठित टीम में शामिल थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य सहयोगी पुलिसकर्मियों ने बच्चों को 6 घंटे के अंदर जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने लापता बच्चे को जमालपुर से सकुशल बरामद कर लिया है।बच्चे के पिता द्वारा डेल्हा थाना में आवेदन दिया गया था।जब बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया की नवादा जाने वाली ट्रेन में बैठा लेकिन अँधेरे में वह नहीं समझ पाया और जमालपुर चला गया। बच्चे की बरामदगी के लिए डेल्हा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ टेक्निकल टीम को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया की अनुसंधान के क्रम में जमालपुर पुलिस के सहयोग से बच्चा अमित  को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

You may have missed