December 8, 2025

PATNA : राजधानी के पॉश इलाकों चेन स्नेचरों के बच्चा गैंग का बढ़ा आतंक, पुलिस भी नही कर रही कोई कार्रवाई

पटना। पटना में चेन स्नेचरों का बच्चा का कहर जारी है। यह गैंग कम उम्र के लड़के बच्चा गैंग के नाम से चर्चित हैं। यह तेज रफ्तार बाइक से बड़ी सफाई से गले की चने उड़ा लेते हैं। यह हमेशा बिना नंबर प्लेट वाली रेसर बाइक का प्रयोग करते हैं जिसके कारण यह बदमाश पुलिस की रडार पर नहीं आ रहे हैं। यह गैंग पुलिस को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। पटना के एस के पुरी थाना की पुलिस ने बोरिंग रोड पर 5 मिनट में हुई दो चेन स्नेचिंग की घटना में अब तक FIR नहीं की है। वही पीड़ित मनोज कुमार 6 बार थाना का चक्कर काट चुके हैं। पुलिस का कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं है। पुलिस चोरी करने वालों की तलाश करने के बजाए चेन पहनने वालों को ही दोषी मान रही है। पुलिस चेन स्नेचरों को पकड़ने की बजाए लोगों से चेन नहीं पहनने की बात कह रही है। वही CCTV  फुटेज का इंतजाम कर पुलिस का काम आसान किए हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस घटना का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है।

पॉश इलाकों में भी पकड़े जाने का नहीं डर

चेन स्नेचरों को पॉश इलाकों में भी ट्रैफिक में पकड़े जाने का डर नहीं है। वह घटना के बाद रेसर बाइक से पहल झपकते ही आंखों से ओझल हो जा रहे हैं। बोरिंग रोड में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में भी ऐसा ही हुआ है। पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रहने वाले मनोज मॉर्निंग वॉक से वापस घर जा रहे थे। गोल गले की हॉफ टीशर्ट में सोन की चेन दूर से दिख रही थी। बदमाशों ने चेन स्नेचिंग का प्लान किया और पलक झपकते ही मनोज के गले से चेन उड़ाकर फरार हो गए। वही कहा जा रहा हैं की ये लड़के बाइकर्स गैंग के हैं। वह पटना में चेन व मोबाइल पर झपट्टा मारने का काम कर रहे हैं। मनोज की चेन उड़ाने से 5 मिनट पहले जिस छात्रों की चेन उड़ाई गई उसमें भी अपराधी रेसर बाइक से थे। दिखने में वह भी कम उम्र के लग रहे थे। इस कारण से शक भी बाइकर्स गैंग पर ही है। वही बिना नंबर वाली रेसर बाइक से घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पॉश इलाकों से ही भागते हैं। वह गली का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। मेन रोड पर ही घटना को अंजाम देने के बाद रफ्तार पकड़ रहे हैं। ऐसे में पटना में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग लगाने वाली पुलिस की चौकसी की भी पोल खुल रही है।

You may have missed