November 16, 2025

बेगूसराय में खेल-खेल में बलान नदी में पैर फिसलने से गिरा बच्चा, डूबने से मौत, चार घंटे बाद निकाला गया शव

बेगूसराय। जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर के बलान नदी में रविवार की शाम खेलने के दौरान पैर फिसलने से बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड एक चिरंजीवीपुर के रणजीत साव के बेट कुंदन कुमार के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि घर के सामने स्थित बांध पर रविवार की शाम वह बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह बलान नदी की गहरे पानी में चला गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने साथ खेल रहे बच्चों की ओर से बताने के बाद नदी किनारे ढूंढना शुरू किया। करीब चार घंटे के बाद बलान नदी के गहरे पानी से उसके शव को परिजनों ने बाहर निकाला।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर आगे की जांच में जुट गई है।

You may have missed