January 25, 2026

भागलपुर में खेलने के दौरान कुएं में गिरकर बच्चे हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

मृत बच्चें की फाइल फोटो।

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा पंचायत के आजाद नगर पनसल्ला गांव में एक बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के सम्बन्ध से बताया जा रहा है कि मृतक अपने नानी के घर में रह रहा था। मंगलवार की सुबह बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते खेलते वह कुएं की ओर चला गया। जहाँ अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुएं से बाहर निकालने के पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक ओम राज जमालपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके मौके पर बाथ थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

You may have missed