बांका LPG सिलेण्डर में ब्लास्ट से 5 बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, परिजनों को आज ही 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि भुगतान का निर्देश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजाबर गांव में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से 5 बच्चों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। वही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी, बांका को मृत बच्चों के परिजनों को आज ही 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि के भुगतान का निर्देश दिया है।


