छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए जहानाबाद के लाल,सीआरपीएफ में थे तैनात, परिजनों में मातम

पटना।छत्तीसगढ़ में बिहार के जहानाबाद जिले के मूलनिवासी सीआरपीएफ के जवान की नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बिजली की तार में चपेट में आ जाने से मौत हो गई।जहानाबाद के जवान की शहादत से मगध समेत पूरा बिहार गमगीन है। जहानाबाद के कल्पा गांव के निवासी गोपाल उर्फ सोनू छत्तीसगढ़ में उग्रवाद उन्मूलन में लगे सीआरपीएफ की टीम में तैनात थे। कांबिंग ऑपरेशन के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बिजली की तार के चपेट में आ जाने से सोनू बुरी तरह झुलस गए तथा अंततः शहीद हो गए।सोनू के शहादत की सूचना सीआरपीएफ अधिकारियों ने परिजनों को दूरभाष के द्वारा दी।शहादत की सूचना मिलने के बाद जहानाबाद में गोपाल उर्फ सोनू के परिजनों के बीच चित्कार मच गया।इस संबंध में सोनू के परिजनों ने बताया कि दिसंबर में ही उसकी शादी होनी तय थी। सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। सोनू भी अपनी शादी को लेकर जल्द छुट्टी में जहानाबाद आने वाला था।मगर इसी बीच नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन के दौरान बिजली के हादसा में सोनू शहीद हो गएं। सोनू के शहीद होने के बाद उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहानाबाद केस लाल के शहादत पर पूरे जिले समेत प्रदेश को गर्व है।

About Post Author

You may have missed