पटना में छठ पूजा की तैयारी तेज, DM-SSP के साथ पटना आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
पटना। राजधानी पटना में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में छठवार्तियों को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज पटना आयुक्त के साथ जिला अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया। बता दे की इस दौरान पटना के विभिन्न गंगा घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बता दे की स्टीमर और सड़क मार्ग से पटना के विभिन्न गंगा घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक निरीक्षण किया गया। साथ ही खतरनाक घाटों को सुरक्षित बनाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गये। वही इस मौके पर कमिश्नर कुमार रवि ने कहा कि सभी घाटों को सुरक्षित बनाने का काम काम शुरू कर दिया गया है। वही खतनाक घाटों पर बांस, बल्ला लगाकर बैरिकेटिंग किया जाएगा व सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाच टावर और पुलिस बल की तैनाती गंगा घाट पर रहेगी। उन्होंने आगे कहा की छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। वही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीम विभिन्न छठ घाट पर तैनात रहेगी। कमिश्नर कुमार रवि ने लोगों से यह अपील की है कि आस-पास के छोटे तालाब या फिर घर की छत पर ही छठव्रती अर्घ्य दें। पिछले साल की अपेक्षा इस साल दो मीटर नीचे गड्ढा हो गया है जो चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की टीम गंगा घाटों की साफ-सफाई में लगी है। सफाई के बाद सभी गंगा घाटों को ऐसा बनाया जाएगा ताकि छठव्रतियों को अर्घ्य देने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।


