September 15, 2025

दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में उच्च तीव्रता के केमिकल बम से हुआ था विस्फोट, इस तरह हुआ खुलासा

दरभंगा । दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया गया कि ब्लास्ट में उच्च तीव्रता का केमिकल बम प्रयोग में लाया गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कपड़े की गांठ में होने और यह पार्सल स्टेशन पर उतरने से विस्फोट से ज्यादा क्षति नहीं हुई।

फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है। यह ब्लास्ट कपड़े की एक गांठ में रखी एक शीशी से हुआ था। कपड़े की इस गांठ का पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक किया गया था।

दरभंगा में मो.सुफियान नामक शख्स इसे रिसीव करने वाला था। मिली जानकारी के अनुसान एफएसएल द्वारा बिहार एटीएस को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दरभंगा बम विस्फोट में केमिकल विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था।

दूसरी तरफ मामले की जांच में सहयोग के लिए यूपी एटीएस की टीम भी पटना पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इस टीम की बिहार एटीएस के साथ बैठक होगी।

इसमें बिहार एटीएस यूपी एटीएस से अब तक की और उसमें मिले सबूतों की जानकारी साझा करेगी। इस आधार पर जांच की आगे की रणनीति बनाई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बिहार एटीएस और यूपी एटीएस के अधिकारी इस केस को एनआईए को सौंपने पर भी चर्चा करेंगे।

साथ ही बिहार एटीएस के अफसर तेलंगाना एटीएस के प्रमुख से भी बात करेंगे। सूत्रों के अनुसार सिकंदराबाद में मौजूद यूपी एटीएस व तेलंगाना एटीएस को इस मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं।

इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि यह पार्सल जिस मो. सुफियान के नाम से सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए बुक किया था, उसका कहीं कुछ अता-पता नहीं है।

दरभंगा ब्लास्ट मामले की जांच की हर जानकारी अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से साझा की है। कहा जा रहा है कि जल्द ही धमाकों की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है।

You may have missed