चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला ठग पटना से गिरफ्तार, रांची से चलता है गिरोह का नेटवर्क

पटना। रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने दोगुना का लालच देकर 1.21 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के संचालक को पटना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सुधीर कुमार सिंह है, वह पटना के शिवाजी नगर का रहने वाला है। आरोपित ने केयर और डिवेंचर नाम की कम्पनी में निवेश करवाकर ठगी की है। इस ममले में पुलिस को दो अन्य आरोपितों की तलाश है, इनमें नीतू सिंह और रणधीर सिंह शामिल है। इनके खिलाफ हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी रीचा सिंह ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद आरोपित को दबोचा गया। जानकारी के अनुसार, एफआईआर में रिचा ने पुलिस को बताया कि नीतू कुमारी उनकी मौसी है। वह बीते अक्टूबर 2020 को उनके घर आयी। बताया कि वे केयर और डिवेंचर नामक कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी में वह, उनके पति सुधीर व देवर रणधीर शामिल हैं। कंपनी में राशि इनवेस्ट करने वाले को वह 40 प्रतिशत मुनाफा देते हैं।

वही रिचा के अनुसार वह मौसी के झांसे में आ गयी। वह और उनके रिश्तेदारों ने आरोपित नीतू व उसके पति के खाते में 1.13 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। यह राशि अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच अलग-अलग तिथि में उनके रिश्तेदारों ने आरोपी को दिया है। इसके अलावा वह और उनके रिश्तेदारों ने आरोपितों को नकद 90 लाख रुपये भी दिया था। इसमें से 82 लाख रुपये आरोपितों ने उन्हें लौटा दिया। मगर खाते में ट्रांसफर की गई राशि नहीं दिया। मांगने पर वे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद केस दर्ज कराई। वही बताया जा रहा हैं की इस फर्जी कंपनी के द्वरा रिचा सिंह से छह लाख, उनके पति अमीत कुमार सिंह ने 22 लाख, रंजित सिंह ने 37 लाख, सरफराज अहमद ने दो लाख, शशिकांत पाठक ने दो लाख, समरीधी ने एक लाख, रोशन ने पांच लाख, दीपक ने तीन लाख, अंकित ने डेढ़ लाख रुपये जमा किए थे।

About Post Author

You may have missed