January 26, 2026

जहरीले शराब पीने से हुए मौतों पर भाजपा ओछी राजनीति कर रही है : युवा राजद

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जहरीले शराब पीने से हुए मौतों पर भाजपा नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं। वही आगे यादव ने कहा कि सुशील मोदी जी आज जो सवाल खड़े कर रहे हैं, वो सवाल जब नीतीश कुमार जी के साथ सरकार में थे तब क्यों नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा की भाजपा जब नीतीश कुमार जी के साथ सरकार में शामिल थी, उस समय सभी भाजपा नेताओं के मुँह में दही क्यों जमे हुए थे। वही आगे यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता से बाहर जबसे भाजपा हुई, तब से बौखलाहट में ओछी और घटिया राजनीति करने पर उतर गई है। उन्होंने कहा की भाजपा नेता को अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि शराबबंदी के मुद्दों पर महागठबंधन की नई सरकार पूरी तरह गंभीर है। यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के बदले भाजपा नेता शराबबंदी कानून को विफल करने में जुटी हुई है। पिछले 6 वर्षों में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले में भाजपा के बड़े से बड़े नेताओं का नाम सामने आया है, जिनका अवैध रूप से शराब के कारोबार में संलिप्तता है।

You may have missed