शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थियों की उचित मांगों का समर्थन करेगी कांग्रेस, CM से मिलेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

पटना। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर समर्थन मांगा है। वही संघ ने एक मांग पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि नई शिक्षक नियमावली को फिलहाल शिथिल किया जाए। इसी के साथ पहले से नियोजित और कार्यरत शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी बनाया जाए। संघ के नेताओं ने टेट-एसटेट पास सभी अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से अलग कर राज्यकर्मी के तहत बहाल करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि वो शिक्षकों के मसले पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि वो खुद एक शिक्षक हैं और शिक्षकों का महत्व और उनकी परेशानियों को जानते हैं। वही उन्होंने कहा कि पहले से कई तरह की परीक्षाएं पास कर शिक्षक बने लोगों को बार-बार परीक्षा में बैठाना उचित नहीं है। प्रतिनिधिमण्डल में संघ के राज्य कोषाध्यक्ष प्रवीण, संघ के मुखपत्र प्राच्य प्रभा के संपादक विजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार समेत संघ के पटना इकाई के सचिव जितेंद्र कुमार शामिल थे।

About Post Author

You may have missed