छपरा के जलालपुर में युवक की हत्या, मामला दर्ज,पुलिस जुटी जांच में
छपरा। छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन से बेखौफ अपराधियों ने हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है अपराधियों ने जलालपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप एक युवक के हत्या कर दी।अज्ञात अपराधियों द्वारा शनिवार की रात में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को इसकी सूचना सुबह में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के 3 गांव निवासी रामदयाल पांडे के पुत्र 35 वर्षीय नारायण पांडे के रूप में की गई है।हत्या के कारणों तथा हत्या का पता नहीं चल सका है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।हत्या की इस वारदात से आसपास के इलाकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने दावा किया है कि शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा तथा घटना में शामिल अपराधी सलाखों के भीतर होंगे।


