चकाई के विधायक सुमित कुमार सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन,सभा में बोले विधायक ‘चकाई बनेगा चंडीगढ़’

जमुई।चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह का चकाई स्थित सोनो आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।जनतंत्र अभिनंदन समारोह के नाम से आयोजित इस सम्मान समारोह में चकाई की जनता ने अपने चाहते विधायक सुमित कुमार सिंह का अभिनंदन किया।इस मौके पर चकाई के विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की महान जनता के भव्य स्वागत से अभिभूत हूं।उन्होंने कहा कि आप लोगों का यह असीमित अपनत्व स्नेह और आशीर्वाद हमें कर्तव्य पथ पर इमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जनता के प्यार ने आज उन्हें फिर से सेवा करने का दोबारा मौका दिया है।उन्होंने कहा कि मुझे अपना हर वायदा अच्छी तरीके से याद है।’चकाई बनेगा चंडीगढ़’ उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिले तो चकाई के चंडीगढ़ बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चकाई की जनता अब किसी किस्म की समस्या के समाधान के लिए मोहताज नहीं रहेगी।उन्होंने कहा कि उनका प्रण है की चकाई की जनता की समस्याओं का तत्परता से निदान कर सकें।उन्होंने कहा कि चकाई में भ्रष्टाचार अपराध तथा अन्य नागरिक समस्याओं के पूर्ण उन्मूलन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि चकाई की जनता ने उन्हें जो ताकत दी है।इसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई के जन-जन को उनका प्रणाम।इस अवसर पर रौसल्या टुड्डू,,आलमगीर अंसारी,रिंटू मंडल,,मुखिया जमादार बाबू,ललितनारायण, प्रभु राम,चंद्रशेखर,गजन यादव,अजय, सुंदरलाल,पंचानन, रंजीत विश्वकर्मा,मोनू पांडेय,खुर्शीद आलम,संजय,नुरुल अंसारी,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

You may have missed