BIHAR : सोमवारी अमावस्या पर महिलाओं ने पीपल में फेरी देकर मंदिरों में की पूजा-अर्चना

बाढ़। पटना के ग्रामीण इलाकोंमें सोमवारी अमावस्या पर महिलाओं ने गंगा स्नान कर पति के लंबी उम्र की कामना के लिए पीपल में फेरी देकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। पटना के बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सोमवारी अमावस्या को लेकर पीपल के पेड़ में फेरी दी। दूर दूराज गांव से पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने पीपल में फेरी देकर मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। सोमवारी अमावस्या पर विभिन्न गंगा घाटों के किनारे महिला श्रद्धालुओं की मंदिर में फेरी देने के लिए भारी भीड़ देखी गई। वहीं आसपास के स्थानीय लोगों ने पूजा सामग्री की दुकानें भी सजाई।
इस संबंध में पुजारी ब्रजकिशोर पांडे ने बताया कि सोमवारी अमावस्या को पीपल के पेड़ में फेरी देकर महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। गंगा स्नान कर गंगा तट के किनारे पीपल के पेड़ में फेरी देने का हिंदू धर्म में अलग ही महत्व है।

About Post Author

You may have missed