September 18, 2025

पटना में चेन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में चेन स्नैचर गिरोह का आतंक जारी है। इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। इसी कड़ी में चेन स्नैचिंग का एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जहां स्नैचर भाड़े की बाइक लेकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे थे। शनिवार को मामले का पटना पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ में घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक और सोने की चेन भी बरामद की गई है। बता दें कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने जा रहे बीपीएससी मेंबर की पत्नी से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर के पास बीते रविवार को सुबह लगभग 7 बजे बीपीएससी मेंबर डॉ. अरुण कुमार भगत की पत्नी से चेन छीनने वाले दो शातिर अपराधियों के साथ कुल 5 बदमाशों रोहित उर्फ अल्लूआ, गुड्डू उर्फ पगला, मुकेश, रोहित और सोनू को शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त किया है जिससे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि बाइक भी भाड़े पर ली गई थी। सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि बदमाशों को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले किराए पर बाइक लेने का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है।

You may have missed