मछुआरा समाज के साथ धोखा कर रही केंद्र सरकार, 20 हजार करोड़ की घोषणा में अभी तक दिए गये मात्र 34 करोड़ रुपये : मदन सहनी
पटना। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बुधबार को कहा कि केंद्र सरकार मछुआरों को भ्रमजाल में फंसा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की है। लेकिन अभी तक केवल 34 करोड़ रुपए ही दिए गए हैं। जबकि मछुआरा दिवस के अवसर पर केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की लगातार तारीफ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना इस तरह से बनाया गया है कि उसका लाभ गरीब मछुआरा नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में लाभुकों को 60 प्रतिशत पैसा खुद लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलकरों की बंदोबस्ती एक रुपए के टोकन मनी राशि पर करने के लिए तैयार थे। लेकिन विभिन्न मछुआरों के संगठनों के विरोध की वजह से संभव नहीं हो सका। जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण अत्यधिक मत्स्य उत्पादन हो रहा है। बिहार में मछुआरों के कल्याण के लिए बिहार राज्य मछुआरा आयोग का गठन किया गया था।


