January 26, 2026

बढ़ते ठंड को देखते हुए केंद्र ने जारी किया स्कूलों के लिए गाइडलाइन, बिहार शिक्षा विभाग ने दिए बड़े निर्देश

पटना। बिहार में इस समय ठंड का सितम जारी हैं, प्रदेश के तापमान में लगातार हो रही गिरावट से ठंड के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा हैं। इसी बीच देश के सभी स्कूलों के लिए केंद्र सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक, गाइडलाइन जारी होने के बाद बिहार के शिक्षा विभाग में भी राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उचित फैसला लेने का निर्देश जारी किया है। वही केंद्र सरकार ने गाइडलाइन में कहा है कि अगर तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाता है तो ऐसी स्थिति में है सुबह की पाली में स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल को बंद भी किया जा सकता है।

वही केंद्र सरकार ने ठंड के असर को देखते हुए सभी राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर स्कूलों को बंद करना पड़े तो स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक बच्चों और अभिभावकों को तुरंत सूचना उपलब्ध कराएं। इसके अलावा शीतला से बचाव के लिए विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर बचाव के लिए दिशा निर्देश के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए जाए।

जानकारी के अनुसार, पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने यह सूचना जारी की गई है कि दो-तीन दिनों में ही तापमान बहुत तेजी से नीचे गिरने वाला है, ऐसे में अगर तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है तो इसे शीतलहर की स्थिति मानी जाती है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के तीसरे सप्ताह तक शीतलहर की स्थिति बनी रहती है ऐसे में यह उम्मीद हैं की बिहार सरकार के द्वरा जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया सकता हैं।

 

You may have missed