सभी धर्म के बीच कराई जाए जातीय जनगणना : लोजपा (रा)

पटना। लोजपा (रामविलास) ने राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने और इसकी तिथि तय किए जाने का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने सरकार से मांग की है कि वह समेकित रूप से जनगणना का कार्य कराएं ताकि सभी मजहब के वंचित जात को विकास और जनकल्याण कार्यों का पूर्ण लाभ मिल सके।
अपने बयान में चंदन सिंह ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, संप्रदाय इनके अंदर कई जातियां ऐसी हैं, जिन्हें उनका उचित हक नहीं मिल सका है। बात चाहे विकास की हो या अन्य कई लोक कल्याण कार्यों की इसमें इनकी हकमारी वर्षों से होती रही है। श्री सिंह ने कहा कि इसी उपेक्षा के कारण ऐसे कई जातियों की स्थिति बिहार में संतोषजनक नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले पर गंभीरतापूर्वक गौर कर आवश्यक कदम उठाने तथा सर्वदलीय बैठक में भी इस पर विचार किए जाने की जरूरत पर बल दिया है।

About Post Author

You may have missed