January 29, 2026

कृष्णा निकेतन में आजादी की 79वीं वर्षगांठ की रहीं धूम, छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा मन

पटना, (गोपाल विद्यार्थी)। जिले के न्यू बाईपास स्थित आचार्य श्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन में अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मौके पर ‘ जय हे भारत भूमि महान’ राष्ट्रभक्ति गीत के साथ ‘अमृत- महोत्सव’ की शुरुआत हुई। विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष आचार्यश्री सुदर्शन जी महाराज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया। मौके पर सुदर्शन जी महाराज ने बिहार सरकार द्वारा आजादी की पूर्व संध्या पर अपनी प्रभावी प्रस्तुति के कारण प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कृष्णा निकेतन की छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाए दीं। मौके पर विद्यालय प्रबंधन के उपाध्यक्ष सह सचिव डॉ कुमार अरुणोदय ने अपने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके जीवन में कर्तव्य और राष्ट्रप्रेम का भाव भरने की दिशा में शिक्षकों और अभिभावकों की महनीय भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्या स्वाती दुबे के धन्यवाद सम्बोधन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

You may have missed