सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी : 87.33 फीसदी बच्चें हुए पास, लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले 87.33% बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई ने तय किया है कि इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। बेवजह के कॉम्पिटिशन से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए इस साल मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 84.67% लड़के और 90.68% के साथ लड़कियां पास हुईं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप उमंग, डिजिलॉकर और बोर्ड की बेवसाइट पर देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं। छात्रों को इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों पेपर्स में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे। इंटरनल पेपर में क्लास टेस्ट, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं जबकि एक्सटर्नल पेपर में फाइनल बोर्ड एग्जाम शामिल होते हैं।
38 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू थी, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली थीं। इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed