PATNA : मरीन ड्राइव पर 15 जुलाई से दीघा से गायघाट के लिए शुरू होगा वाहनों का परिचालन, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शमिल मरीन ड्राइव या जेपी गंगापथ को लेकर एक जरूरी खबर सामने आयी है। अब इस सड़क मार्ग पर आगामी 15 जुलाई तक दीघा से गायघाट तक वाहन फर्राटा भरेंगे। इसके चालू होने से गायघाट से दीघा आने-जाने में लोगों को लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे। इसके साथ ही इस सड़क मार्ग के शुरू हो जाने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होनेवाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। जेपी गंगापथ से गायघाट तक एलिवेटेड रोड तैयार करने में मात्र 75 मीटर का काम बचा है। गायघाट तक जेपी गंगापथ तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी। वर्तमान में दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है। लेकिन, जुलाई से गाय घाट तक सुविधा शुरू होने से यह पथ की लंबाई 12.5 किलोमीटर होगी। जेपी गंगापथ से गायघाट में कनेक्टिविटी देने का काम जून माह में तैयार हो जायेगा। फाइनल टच देने का काम एक सप्ताह में पूरा होने पर दूसरे सप्ताह से वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा। इसको लेकर गायघाट तक सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। मात्र दो स्पैन, एक 50 मीटर व दूसरा स्पैन 25 मीटर की दूरी पर काम बचा है। यह काम लांचर के उतरने के बाद होगा। वहीं, जेपी गंगापथ से गायघाट की ओर उतरनेवाले रैंप का स्लैब जून माह तक तैयार हो जायेगा।

वही गंगापथ से कृष्णा घाट होते अशोक राजपथ पर पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी तैयार की जा रही है। दिसंबर तक एक पार्ट में कनेक्टिविटी बन जायेगी। इसके बाद दूसरा पार्ट बनेगा। गंगापथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा। इधर,जेपी गंगापथ में दीदारगंज के अंतिम छोर से पुराने एनएच 30 व फतुहा की ओर जानेवाली पुरानी सड़क के तिराहे तक कनेक्शन के लिए बननेवाली फोरलेन सड़क से अतिक्रमण हटाने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। पटना सदर सीओ अधिकारियों व रैयतों के साथ मामले की सुनवाई करेंगे। जेपी गंगापथ से तिराहे के बीच की दूरी 750 मीटर है। वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है। इसे फोरलेन बनाना है।

About Post Author

You may have missed