बिहार के बड़े राजनेता के खास रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पटना से लेकर दिल्ली तक सनसनी..
पटना।बिहार के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरे करने में लगी राज्य की बड़ी ठेकेदारी कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पटना,बेगूसराय दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।मगर कहा जा रहा है कि बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण को देखते हुए सीबीआई के द्वारा उठाए गए इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक राम कृपाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को पिछले दिसंबर में ही प्रदेश सरकार से कई बड़े ठेके प्राप्त हुए थे।

बिहार के बड़े नेता के करीबी रिश्तेदार के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड से लेकर दिल्ली तक छापेमारी की जा रही है। सीबीआई की टीम ने बेगूसराय की राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक राम कृपाल सिंह और उनके बेटे सुधीर कुमार और रंजन कुमार के ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है। इनके कई ठिकानों पर रेड चल रही है। बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के अलावा रांची और नोएडा में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।

