January 31, 2026

जल्दबाजी बनी मौत का कारण! बंद फाटक को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया शख्स…मौके पर मौत

पटना। राजधानी पटना में ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक दुकान जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक की पहचान नवरत्नपुर निवासी योगेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही यह पूरी घटना जिले के दानापुर खगौल थाना क्षेत्र के सरारी रेलवे गुमटी पास की है। मृतक के भाई रितिक राज ने बताया कि योगेंद्र घर से दुकान खोलने के लिए जा रहा था। गुमटी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर आए तो देखे कि भाई का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ था। वही आज सुबह घटना की सूचना पर पहुंची GRP पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान GRP ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर फाटक बंद है तो लोगों को पार नहीं करना चाहिए। फाटक खुलने का इंतजार करना चाहिए। यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है।

You may have missed