December 5, 2025

PATNA : रात में AUTO यात्री से कैश व कीमती सामान लूटने वाला गिरोह पकड़ाया

पटना। चलती आटो में ब्लेड मारकर यात्री के पॉकेट से रुपए निकालनें या फिर रात के सन्नाटे में आटो रोक कर कैश व कीमती सामान लूटने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भोला नट, सूरज खलीफा के साथ ही इसके 4 साथियों को भी पकड़ा है। इनके पास से ब्लेड से कटे हुए 27 हजार रुपए, 4 मोबाइल और एक सीएनजी आटो को जब्त किया गया है। ये सभी पटना में चितकोहरा पुल के पास और वैशाली जिले के शेरपुर के रहने वाले हैं।
दो दिन पहले जक्कनपुर थाना में एक यात्री ने अपने साथ हुए लूटपाट की वारदात की एफआइआर दर्ज कराई थी। थाना में शिकायत होने के बाद से ही आसपास के थानों की पुलिस को रात में विशेष ध्यान देने को कहा गया था। कोतवाली थाना की पुलिस जीपीओ के पास फ्लाईओवर पर निगरानी रखने के साथ ही देर रात मीठापुर बस स्टैंड की तरफ से आने वाले आटो की जांच कर रही थी। इसी क्रम में एक सीएनजी आॅटो पकड़ा गया। पहले तो आटो ड्राइवर भोला नट पुलिस को देख भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम उसके आटो को पकड़ने में सफल रही। इसके अंदर यात्री की जगह सूरज खलीफा, टुनटुन खलीफा, पंकज खलीफा, मनीष खलीफा और अनुज यादव बैठे मिले। ये सभी अपराधी हैं। भोला, सूरज और टुनटुन पटना में चितकोहरा पुल के पास रहते हैं। जबकि पंकज, मनीष और अनुज वैशाली के जढ़ुआ के शेरपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, भोला नट के खाली आटो में जैसे ही कोई यात्री बैठता है, उसके तुरंत बाद इसके साथी यात्री बनकर बैठ जाते हैं। फिर चलती आॅटो में ब्लेड मारकर पैसेंजर के पॉकेट से रुपए निकाल लेते हैं या फिर सन्नाटे में आटो रोक कर उनके पास मौजूद कैश व कीमती सामान लूट लेते थे। इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। रविवार को इन्हें जेल भेज दिया गया।

You may have missed